अजमेर से खाटू श्याम यात्रा 2 मार्च को
गाजे बाजे ढोल ढमाके के साथ नाचते गाते निकलेगी यात्रा
अजमेर ( राजकुमार वर्मा / मनोज वर्मा ) फाल्गुन लक्खी मेले के उपलक्ष में श्री खाटू श्याम नवयुवक मंडल की 15 वी निशान विशाल पद यात्रा का आयोजन श्री खाटू श्याम जी मंदिर माखुपुरा अजमेर से दिनांक 2 मार्च को सुबह 7 बजे शुरू होगी श्री खाटू श्याम जी मंदिर माखुपुरा अजमेर के संयोजक पालाराम सैनी ने बताया की यात्रा में खाटू श्याम के भक्त खाटू श्याम बाबा जी का निशान लेकर नाचते गाते हुए चलेंगे यात्रा माखुपुरा से शुरू होकर आदर्श नगर , नगरा, स्टेशन रोड से चूड़ी बाजार ,गंज ,आगरा गेट से बस स्टेण्ड होते हुए खाटू श्याम जी तक जाएगी
श्री खाटू श्याम नवयुवक मंडल कमेटी के मुकेश जी ने बताया की यात्रा में 2500 से 3000 लोग होंगे और खाटू श्याम पैदल जाने वाले 1000 से ज्यादा लोग होंगे जिनमे महिलाओं और बच्चे भी शामिल होंगे
श्री खाटू श्याम नवयुवक मंडल कमेटी के लोकेश मिश्रा ने बताया की यात्रा प्रतिदिन 30 किलोमीटर पैदल चलेगी और फिर विश्राम होगा यात्रा में खाने के लिए भोजन और नास्ते की भी व्यवस्था रखी गई है इसके आलावा दवाइयों का भी विशेष इंतजाम किया गया है
इस अवसर पर मंदिर कमेटी के लोकेश और मुकेश जी ने बताया