होली खेले संभल कर , कही  आपकी त्वचा ख़राब ना  हो जाये

 केमिकल युक्त रंग होते है खतरनाक --- डॉ राजकुमार कोठीवाला

     अजमेर/ ( राजकुमार वर्मा / मनोज वर्मा )  आज और कल अजमेर में ही नहीं बल्कि पूरे  भारत में रंगों का त्यौहार होली हर्ष और उल्हास के साथ मनाया जा रहा है होली खेलने के लिए आजकल कई तरह के रंग बाजारों में मिल रहे है 


      सवाल यह है की क्या ये सभी रंग अच्छी क़्वालिटी  के है कहीं ये रंग हमारी सेहत के लिए हानिकारक तो नहीं है इन सब सवालों के लिए हमने  अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. राजकुमार कोठीवाला एम डी (चर्म रोग ,यौन रोग एवं लेप्रोसी )   से बात की. 


      डॉ राजकुमार कोठीवाला ने बताया की आजकल कई तरह के केमिकल युक्त रंग बाजारों में मिल रहे है जिनके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं होती है की ये रंग हमारे लिए कितने घातक हो सकते है इन केमिकल युक्त रंगों से हमारी त्वचा पर कितना असर हो सकता है


    कई बार देखा जाता है की बाजार में बिक रहे रंगों से हमारी आँखों में भी इंफेक्शन कर देता है इन सबसे बचने के लिए डॉ राजकुमार कोठीवाला  ने बताया की ऐसे रंग जो इनारगर्मीस केमिकल वाले जो एलर्जी से भरे है उन रंगों में काफी सारे  हैवी मेटल्स होते है हमें उनसे बचना चाहिए --- 


 

डॉ राजकुमार कोठीवाला ने बताया --


 


Comments