हर्ष और उल्हास के साथ निकली खाटू श्याम बाबा जी की यात्रा

 यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

गाजे बाजे ढोल ढमाके  के साथ  नाचते गाते निकली यात्रा

अजमेर ( राजकुमार वर्मा / मनोज वर्मा ) फाल्गुन लक्खी  मेले के उपलक्ष में श्री खाटू श्याम नवयुवक मंडल की 15 वी निशान विशाल पद यात्रा का आज सुबह  श्री खाटू श्याम  जी मंदिर माखुपुरा अजमेर से  शुरू हुई सुबह सबसे पहले श्याम बाबा की आरती की गई विधि विधान से पूजा कर बाबा को  रथ में सवार करवाया गया बाबा के रथ के पीछे पीछे तमाम श्रद्धालु हाथों में बाबा का निशान (ध्वज ) लिए नाचते गाते हुए चल रहे थे 


 



      यात्रा माखुपुरा से शुरू होकर आदर्श नगर , नगरा , स्टेशन रोड से चूड़ी बाजार ,गंज ,आगरा गेट से बस स्टेण्ड होते हुए खाटू श्याम जी के लिए रवाना  हुई रस्ते में जगह जगह यात्रा का जोरदार पुष्प वर्षा कर के स्वागत किया गया 


 



        यात्रा में  एक हजार से ज्यादा महिला ,पुरुष और बच्चे भी शामिल हुए सभी एक स्वर में शीश के दानी की जय ,  खाटू धाम की जय , बाबा की जय जय कार लगा रहे थे  जिधर देखो उधर श्याम जी की पताका ही पताका नजर आ रही थी 

    






       श्री खाटू श्याम  जी मंदिर माखुपुरा अजमेर के संयोजक पालाराम सैनी ने बताया की  यात्रा  पूरी तैयारी  के साथ निकाली गई है यात्रा में खाने का सामान साथ चल रही गाड़ियों में ले जाया गया है  दवाई का भी इंतजाम है यात्रा रोज 30 किलोमीटर चलेगी और फिर विश्राम किया जायेगा यात्रियों के लिए चाय नाश्ते की भी व्यवस्था  है 





Comments