युवा कांग्रेस अजमेर ने नगर निगम और स्मार्ट सिटी का जलाया पुतला
100 करोड़ की राशी का हुआ भ्रष्टाचार---मोहित मल्होत्रा
अजमेर। (राजकुमार वर्मा / मनोज ) अजमेर युवा कांग्रेस ने सेवन वंडर मामले में रोष प्रकट करते हुए होलिका दहन पर अजमेर प्रशासन, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर स्मार्ट सिटी, अजमेर नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों की होलिका रूपी पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया।
युवा कांग्रेस अजमेर के जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया कि सेवन वंडर और फूडकोर्ट मामले को आज 4 दिवस होने के बाद भी अब तक अजमेर के प्रशासन, अजमेर के विधायक, किसी जिम्मेदार अधिकारी ने अभी तक इस पूरे कृत्य पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी, जिस से ये प्रतीत होता हे कि ये सभी लोगों की मिलीभगती से ही लगभग 100 करोड़ की राशी का ही भ्रष्टाचार अजमेर शहर में हुआ है
युवा कांग्रेस ने होलिका दहन पर्व पर भ्रष्टाचार अधिकारियों का होलिका रूपी पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन कर राजस्थान सरकार से ये मांग कि है सेवन वंडर और फ़ूडकोर्ट की भूमि पर निर्माण की स्वीकृति देने वाले सभी अधिकारी या नेता हो उन सभी का नाम उजागर कर उन सभी को अपने पद से निलंबित किया जाए साथ ही निर्माण राशी की पूरी लागत उन अधिकारियों के वेतन से लिया जाए युवा कांग्रेस की यही मांग है
जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक युवा कांग्रेस सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करती रहेगी, युवा कांग्रेस ये निवेदन करती हे कि शहर की जनता के सामने प्रेस वार्ता के जरिए स्थानीय विधायक या शहर के वर्तमान अधिकारी 100 करोड़ रूपये की बरबादी पर जनता के बीच में जा कर बात करे और जवाब दे अन्यथा युवा कांग्रेस जल्द ही कलेक्ट्रेट अधिकारियों का घेराव करेंगे और हमारे विधायक व विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का भी घेराव कर जवाब मागेंगे।
आक्रोशित युवा कांग्रेस ने होलिका रूपी नारी रूप बना कर सभी भ्रष्ट अधिकारियों का पुतला जला कर, अजमेर अधिकारियो के विरोध में नारे लगा कर यह संदेश दिया कि युवा कांग्रेस अजमेर में ऐसा कृत्य बर्दाश नहीं करेगा।
प्रदर्शन करने वालों में लोकेश शर्मा पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष, सागर मीणा शहर कांग्रेस सचिव, अकबर हुसैन प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस, मीनाक्षी यादव, शोएब अख्तर विधानसभा अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र मोटवानी, इलियास खान, पवन ओड, अखबर काठात, निर्मल पारीक, फारूक खान, मनीष सैन, अंकित पंवार, मोहम्मद असलम, हर्ष टॉक, गर्व दत्त शर्मा, रिषभ पटेल, तोसिफ अहमद, ओमप्रकाश मंडावरा, मुनीन्द्र मीणा, कविता कहार, अमित तिवारी, विक्रम चौहान, सबराज खान, विनोद दायमा, विलास कुमार, मुकुल लखन, फैजान खान, मोहम्मद हनीफ, कैलाश बजाड़, लोकेश बैरवा, करण बत्रा, लोकेश बैरवा आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस अजमेर के जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया
युवा कांग्रेस की मीनाक्षी यादव ने कहा --