खाटू श्याम बाबा की भव्य यात्रा निकाली
351 निशान के साथ श्री श्याम यात्रा निकली
कोलकाता के फूलों से सजाया गया बाबा का दरबार
अजमेर। (राजकुमार वर्मा / मनोज वर्मा) श्री माहेश्वरी प्रगति संस्थान अजमेर की तरफ से श्री श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली गई । कोलकाता के फूलों से शृंगारित बाबा के रथ के साथ ढोल बाजे, ऊंट, घोड़े और भजनों की प्रस्तुति देते हुए कलाकार साथ चल रहे थे।
महामंत्री धर्मेंद्र कासट ने बताया कि निशान यात्रा में लगभग 351 श्याम बाबा की ध्वजा (निशान) शामिल हुए । जो नाचते गाते हुए चल रहे थे यात्रा दोपहर 3 बजे घाटी वाले बालाजी मंदिर से शुरू होकर, महावीर सर्किल, आगरा गेट, नया बाजार, चूड़ी बाजार होते हुए श्री श्याम मंदिर मदार गेट पहुंची।
श्याम बाबा की भव्य यात्रा में महिलाये भी थी को उत्साह के साथ हाथों में बाबा जी की ध्वजा लिए नाचती गाती हुई चल रही थी
इस अवसर पर श्री माहेश्वरी प्रगति संस्थान के ने बताया ---